Pages

Thursday, 6 March 2014

Delay in judicial System- A fact

हमारी न्याय व्यवस्था .....

एक जंगल में गाय भागती हुई जा रही थी.
हाथी ने उसे रोक के उससे भागने का कारण पुछा.

गाय ने कहा जंगल के सारे बैलों को पकड़ने का आदेश आया है ।

हाथी ने कहा :- पर तुम क्यों भाग रही हो, तुम तो गाय हो ।

गाय ने कहा :- मैं गाय तो हूँ, लेकिन अगर मुझे पकड़ लिया तो २० साल मुझे ये साबित करने में लग जाएगा कि मैं गाय हूँ।

ये सुन कर गाय और हाथी साथ- साथ भागने लगे ।

No comments:

Post a Comment